18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : शहर में सिर्फ एक ही पार्किंग स्टैंड, सरकारी कार्यालयों में खड़ी की जाती हैं गाड़ियां

Chapra News : शहरी क्षेत्र में सिर्फ एक ही पार्किंग जोन मौजूद है. जहां मुश्किल से सौ से 120 दोपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकता है. पार्किंग स्पेस के अभाव में लोग अब विभिन्न सरकारी कार्यालयों के परिसर में बाइक व कार पार्क कर रहे हैं.

छपरा. शहरी क्षेत्र में सिर्फ एक ही पार्किंग जोन मौजूद है. जहां मुश्किल से सौ से 120 दोपहिया वाहनों को पार्क किया जा सकता है. पार्किंग स्पेस के अभाव में लोग अब विभिन्न सरकारी कार्यालयों के परिसर में बाइक व कार पार्क कर रहे हैं. पार्किंग स्पेस के अभाव में समाहरणालय परिसर, कचहरी परिसर, एसडीओ कार्यालय परिसर, पोस्ट ऑफिस परिसर, हथुआ मार्केट परिसर, जिला स्कूल परिसर गर्ल्स स्कूल परिसर आदि में छोटी बड़ी वाहनों को लोग पार्क करते हैं. कई बार तो बाजार में पार्किंग के अभाव में लोगों को बाजार से काफी दूर होकर अपनी गाड़ी लगानी पड़ती है. शहर में इस समय सिर्फ सलेमपुर चौक पर एकमात्र बाइक पार्किंग स्टैंड नगर निगम द्वारा चलाय जा रहा है.

एक दशक में 20 से अधिक बार आया प्रस्ताव

बीते एक दशक में नगर निगम की बोर्ड की बैठकों में 20 से अधिक बार शहर में पार्किंग स्टैंड बनाये जाने को लेकर प्रस्ताव आया. लेकिन शहर में आज तक कहीं भी व्यवस्थित पार्किंग जोन नहीं बन सका. जिस कारण शहर आये लोगों को अपनी गाड़ियों को लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. नगर निगम के पास शहर में पार्किंग जोन बनाये जाने को लेकर कहीं भी जगह उपलब्ध नहीं है. बोर्ड की पिछली बैठक में कुछ जगहों को चिन्हित कर पार्किंग जोन बनाये जाने पर सहमति बनी थी. लेकिन अभी तक स्थल का चयन नहीं किया जा सका है.

कई जगहों पर है अतिक्रमण

करीब चार साल पहले नगर निगम की एक बैठक के दौरान शहर के श्रीनंदन पथ, डाक बंगला रोड, अस्पताल चौक, गुदरी राय चौक, सरकारी बाजार आदि के कुछ खाली जगह पर पार्किंग स्पेस तैयार किये जाने की बात कही गयी थी. सड़क किनारे आठ से 10 फुट चौड़ी कुछ जगह हैं. जिसका इस्तेमाल पार्किंग स्पेस के रूप में किया जा सकता है. लेकिन इन जगहों पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. वर्ष 2024 में तीन बार इन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन पार्किंग जोन बनाने का कार्य शुरू नहीं हुआ. जिस कारण फिर से अब यहां दुकान लगने लगी हैं.

क्या कहते हैं शहर के लोग

शहर में जाने के बाद कहीं भी बाइक लगाने की जगह नहीं मिलती है. यह एक बड़ी समस्या है. सड़क किनारे अगर हम गाड़ी लगाते हैं. तो यातायात पुलिस कार्रवाई करती है. ऐसे में नगर निगम को पार्किंग स्पेस देने की व्यवस्था बनानी चाहिये.

विशाल कुमारपार्किंग जोन के अभाव में मजबूरी में सरकारी कार्यालय में गाड़ी लगानी पड़ती है. वहां गाड़ी लगाने पर भी कई बार हमें फटकार सुननी पड़ती है. आखिर हम शहर आने पर अपनी गाड़ियों को कहां पार्क करें. इसकी व्यवस्था होनी चाहिये.

शत्रुघ्न प्रसाद श्रीवास्तव

सरकारी बाजार, मौना, साहेबगंज आदि इलाकों में तो वाहनों को पार्क करना एक बड़ी समस्या है. यहां तो सड़क किनारे जो खाली स्पेस है वहां फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. ऐसे में गाड़ी खड़ी करने में मुश्किल होती है.

अजीत कुमार सिंहपार्किंग की व्यवस्था तो होनी ही चाहिये. आजकल तो यातायात पुलिस सड़क किनारे बाइक खड़ी करने पर उसे उठाकर थाने ले जा रही है. कार्रवाई का डर बना रहता है. शहर के मध्य भाग में चार से पांच जगह पर पार्किंग जोन बनाया जाये.

संदीप कुमार

बहुमंजिला पार्किंग जोन बनाये जाने के प्रस्ताव पर बनी है सहमति

शहर में बहुमंजिला पार्किंग जोन बनाये जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है. इसके लिए जगह का चयन भी शुरू कर दिया गया है. शहर के मध्य भाग में इसके निर्माण का प्रयास हो रहा है. यहां एक साथ चार से पांच हजार कार व बाइक लगाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. इसके बनने के बाद से वाहनों की पार्किंग करने में लोगों को काफी आसानी होगी.

रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel