मशरक. थाना क्षेत्र से पांच महीने पहले भगायी गयी नाबालिग युवती को उसके प्रेमी के साथ मशरक पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया. लेकिन जब पुलिस टीम दोनों को निजी वाहन से वापस ला रही थी, तो रास्ते में एक सनसनीखेज घटना घट गयी. जैसे ही गाड़ी सारण जिले की सीमा में पहुंची, युवती के प्रेमी रौशन प्रसाद निवासी सरमी, सहाजीतपुर, बनियापुर, सारण ने अपने पास छिपा कर रखे एक नुकीले पेन से अचानक पुलिसकर्मी और युवती की चाची पूजा देवी पति प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया. आरोपित का इरादा पुलिस हिरासत से भागने का था, लेकिन जख्मी हालत में भी सहायक अवर निरीक्षक सौरभ कुमार, महिला पुलिसकर्मी रूबी कुमारी, और युवती की चाची ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया. सभी घायलों का इलाज मशरक अस्पताल में डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया. हमले के बाद आरोपी रौशन प्रसाद को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया है. वहीं, नाबालिग युवती को 164 के बयान के लिए पुलिस अभिरक्षा में छपरा भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

