छपरा. जिला के वित्तरहित कर्मियों ने सरकार की नकारात्मक सोच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और शिशुपार्क से नगरपालिका चौक तक विरोध मार्च निकाला. एएनभी फोरम के आह्वान पर कर्मियों ने राज्य सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला जलाया. प्रदर्शन के दौरान फोरम के प्रांतीय अभियान संचालक प्रो प्रेमशंकर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्तरहित कर्मियों के प्रति उदासीनता और उपेक्षापूर्ण सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से नियमित मासिक वेतन की मांग की. फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार समान प्रबंधकीय व्यवस्था से संचालित मदरसा अल्पसंख्यक संस्थाओं के कर्मियों को वेतन और सरकारी सुविधाएं दे रही है, जबकि अनुदानित संस्थाओं के कर्मियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन में फोरम के सदस्य प्रो विजय नारायण सिंह, प्रो. अखिलेश्वर सिंह, प्रो रूपेश कुमार, प्रो अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार, गौतम सिंह, प्रो अरविंद कुमार द्विवेदी, रजनीश महाराज, बालेश्वर प्रसाद, शैलेश कुमार, प्रो पवन कुमार, और प्रो हिमांशु मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

