26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दारोगा राय चौक से थाना चौक की बढ़ेगी चौड़ाई, वेंडिंग जोन के लिए जमीन का चयन

माॅनसून को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर खुद नगर निगम को संवारने के लिए सड़क पर उतर गये और शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया.

छपरा. माॅनसून को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर खुद नगर निगम को संवारने के लिए सड़क पर उतर गये और शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त या केंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे और अफसरों की एक बड़ी फौज थी. जिलाधिकारी ने बुडको द्वारा दारोगा राय चौक से थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ निर्माणाधीन लगभग 1.2 किलोमीटर नाले का स्थलीय निरीक्षण किया. बुडको के अभियंता को उक्त सड़क से समानांतर ठोस एवं मजबूत नाले का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया, ताकि दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई को बढ़ाया जा सके. जिलाधिकारी ने आदेश देते हुए कहा कि सड़क से ऐसी स्थिति में नाला होना चाहिए जिससे बारिश का पानी आसानी से नाला में फ्लश कर जाये. ऐसे में जरूरी है कि सड़क से थोड़ा नीचे या बराबर में नाला हो. इससे सड़क की चौड़ाई भी दोनों तरफ बढ़ जायेगी. बताया गया कि यदि एक समतल में सड़क और नाला रहता है, तो दोनों तरफ चार-चार फीट चौड़ाई बढ़ जायेगी.

नये सिरे से लगेंगे फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक : सड़क की चौड़ाई बढ़ने के साथ ही जहां फुटपाथ है उसके पेवर ब्लॉक को भी चेंज करने का आदेश दिया गया. इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत एस्टीमेट तैयार करने का आदेश दिया गया. नाला से लेकर चहारदीवारी तक उच्च गुणवत्ता वाले पेवर ब्लॉक को लगाकर सुदृढ़तापूर्ण एवं सौंदर्यपूर्ण व्यवस्था कायम करने को कहा गया.

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मजहरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर उक्त भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण के लिए नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा, बुडको के अभियंता तथा नगर निगम के अभियंताओं निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे.

प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में छापी थी खबर

छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में नगर निगम के इंतजाम इस बार भी अधूरे, 50 फीसदी बड़े नालों की हो पायी सफाई शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर का असर हुआ जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतरे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक आदेश दिया. कई योजनाओं को अंतिम रूप देने में अपनी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel