छपरा. कॉलेज व जेपीयू के पीजी विभागीय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर लगातार पहल की जा रही है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज के प्राचार्य भी कक्षाओं में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सख्त हो गये हैं. विवि के निर्देश के बाद प्रतिदिन छात्रों की उपस्थिति की जानकारी विश्वविद्यालय को भेजी जा रही है. इस समय मैट्रिक की परीक्षा को लेकर कई कॉलेजों में केंद्र होने के कारण वर्ग संचालन बाधित है. हालांकि ऐसे कॉलेजों में ऑनलाइन वर्ग संचालित कराया जा रहा है. ऑनलाइन उपस्थिति की भी मॉनीटरिंग हो रही है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेजों में जो छात्र-छात्राएं लंबे अंतराल से क्लास करने नहीं आ रहे हैं. उन्हें सूचना भेजी जायेगी. छात्रों को अभिभावकों के साथ बुलाया जायेगा और नियमित क्लास नहीं करने के पीछे क्या कारण है. इसकी जानकारी मांगी जायेगी. कॉलेजों द्वारा सूचना भेजी जाने के बावजूद भी यदि छात्र-छात्राएं क्लास करने नहीं आते हैं. तो उनके नामांकन को रद्द करने की अनुशंसा भी की जा सकती है.
क्या है कुलपति का निर्देश
कुलपति ने प्राचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि यदि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 75 फीसदी नहीं रहती है, तो वह फॉर्म भरने के योग्य नहीं होंगे. किसी प्रकार की छात्रवृत्ति के लिए भी छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर सकेंगे. लगातार कॉलेज में उपस्थित रहने पर नामांकन भी रद्द किया जा सकता है. विदित हो कि इस समय जेपीयू के पीजी विभागों में जिन सत्रों की कक्षाएं चल रही हैं. उसमें 10 से 15 फीसदी छात्र-छात्राएं नियमित रूप से आ रहे हैं. वहीं सर्टिफिकेट कोर्स के तहत जहां कक्षाएं चल रही हैं. वहां भी छात्रों को उपस्थित कम है. इसके अलावा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में जिन कॉलेजों में कक्षाएं चलायी जा रही है. वहां भी 20 प्रतिशत से कम छात्र-छात्राएं क्लास से जुड़ रहे हैं.कॉलेजों में शुरू होगी अभिभावक संगोष्ठी
विश्वविद्यालय ने कॉलेज व पीजी विभागों में छात्रों की नियमित उपस्थिति को लेकर कड़ा गाइडलाइन जारी किया हैं. नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहने के वाले छात्रों का पंजीयन रद्द करने का निर्देश जारी हुआ है. वहीं कॉलेज स्तर पर छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित अंतराल पर अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा. यह संगोष्ठी मैट्रिक परीक्षा के बाद होगी. इसके लिए भी कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेइ ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को गाइडलाइन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है