तरैया. थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह में संचालित एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका निजी विद्यालय के एक शिक्षक के साथ फरार हो गयी है. इस मामले में महिला के पति ने तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरुआ निवासी दिनेश सिंह ने अपनी पत्नी के गायब होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अपने मायके में रहकर भलुआ शंकरडीह में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. वह 29 मई को पार्लर का सामान खरीदने के लिए छपरा गयी थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी. जब वह देर रात तक वापस नहीं आयी तो दिनेश सिंह ने खोजबीन शुरू की. उन्होंने अपने ससुर के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर तलाश की, जिसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनका बच्चा जिस निजी विद्यालय में पढ़ता था, उसी विद्यालय के शिक्षक चंदन कुमार तिवारी, जो कि बक्सर जिले के डुमरांव स्थित सुमित्रा कॉलेज रोड का निवासी है, ने उनकी पत्नी को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. पीड़ित पति का आरोप है कि शिक्षक ने पहले से योजना बनाकर उनकी पत्नी का अपहरण किया है. इस संबंध में तरैया थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है