छपरा. होली के बाद छपरा जंक्शन पर हो रही भीड़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे है. बुधवार को आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट एस. रामकृष्णन ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों की सुविधा, संरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म, संवेदनशील एरिया, पार्सल एरिया और ट्रेनों मे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के सन्दर्भ मे जायजा लिया.वही सभी पुलिस पदाधिकारीयों की समस्या के सन्दर्भ मे भी जानकारी ली.
चोरी की घटनाओं पर सख्त निगरानी
हाल के दिनों में छपरा,सिवान थावे समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रेल संपत्ति चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. विशेष रूप से थावे में चोरों ने रेलवे वायर चोरी कर लिया, जिससे रेल संचालन भी प्रभावित हुआ था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कमांडेंट ने आरपीएफ पोस्ट पर आरपीएफ, सीआईबी के अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गश्त बढ़ाने, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए. होली के बीतने के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष सुरक्षा प्लान तैयार किया है. आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त टीमें स्टेशन परिसर और ट्रेनों में तैनात रहेंगी. सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाएगी, वहीं महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष स्क्वॉड भी सक्रिय रहेगा.कमांडेंट ने यात्रियों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. इस दौरान आरपीएफ सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार, सीआइबी प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा, सीआइबी के उपनिरीक्षक संजय राय, आरपीएफ के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

