छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत सेकेंड लिस्ट जारी कर दी है. सेकेंड लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राएं 30 अगस्त तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत कॉलेजों में नामांकन करा सकेंगे. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर नामांकन संबंधित सभी जानकारी अपलोड की गयी है. वहीं सेकेंड लिस्ट भी वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है. छात्र-छात्राओं को पहले विश्वविद्यालय के वेबसाइट से कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा. उसके बाद सभी जरूरी कागजातों को संलग्न कर संबंधित कॉलेज में विभाग स्तर पर सत्यापित कराना होगा. इसके उपरांत निर्धारित शुल्क के साथ नामांकन फॉर्म कॉलेज काउंटर पर जमा होगा. नामांकन होते ही छात्रों को रोल नंबर भी अलॉट कर दिया जायेगा. नामांकन के समय छात्रों को कॉलेज अलॉटमेंट लेटर के साथ मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा का अंक पत्र, प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट का माइग्रेशन सर्टिफिकेट, सीएलसी, आधार कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो आदि संलग्न करना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

