21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : अवैध उगाही के मामले में एसडीएम ने की जांच, मिली कई अनियमितताएं

Chhapra News : सदर अस्पताल दलालों के द्वारा मरीजों को निजी क्लीनिक के तरफ रेफर कर अवैध उगाही के मामले में जिलाधिकारी डॉ अमन समीर के निर्देश पर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने इमरजेंसी विभाग में रविवार को छापा मारा.

छपरा. सदर अस्पताल दलालों के द्वारा मरीजों को निजी क्लीनिक के तरफ रेफर कर अवैध उगाही के मामले में जिलाधिकारी डॉ अमन समीर के निर्देश पर एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने इमरजेंसी विभाग में रविवार को छापा मारा. जहां कई अनियमितताओं की बात सामने आयी. जांच के क्रम में इमरजेंसी विभाग मे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से बीते दिन बनियापुर थाना क्षेत्र के राजमती देवी को अस्पताल से निजी क्लिनिक रेफर कर दिया गया था. इलाज के नाम पर क्लिनिक पर साठ हजार की अवैध उगाही भी की गयी थी. वहीं अस्पताल में लिपिक बंटी रजक से अस्पताल की विधि व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. वहीं इसके बाद के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दहियावा स्थित निजी क्लिनिक पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जहां कई अनियमिताओं की बात सामने आयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग से कई ऐसे मरीज जिन्हें दलालों द्वारा अपने चंगुल में फंसा कर निजी क्लीनिक भेज दिया जाता है. कई ऐसे मरीजों का सरकारी पुर्जा भी बरामद किया है. वहीं निजी क्लीनिक में भर्ती मरीजों से उक्त अस्पताल में इलाज के लिए कैसे आते हैं. पूछा तो किसी मरीज ने कहा कि अस्पताल से दलालों के द्वारा यहां भेजा गया है. तो वहीं कई ऐसे मरीज ने बताया कि आशा कर्मियों के द्वारा बहला फुसलाकार निजी अस्पताल में भेजा गया है.

एक ही दवा सभी मरीजों को दी जाती है

जांच के क्रम में निजी क्लीनिक एम एक ही कमरे में आइसीयू समेत दवा काउंटर चल रहा था. जांच मे सरकारी पुर्जा को बरामद किया गया. इलाज मे प्रयुक्त एक ही दवा सभी मरीजो को दे कर मनमाना पैसा वसूला जाता है. सभी मरीजों से लगभग पचास हजार रूपए से ऊपर की रकम भी वसूल की गयी है. इस संदर्भ में एसडीएम ने बताया कि चेकिंग के क्रम में कई अनियमिताओं की बात सामने आयी है.फिलहाल उक्त निजी क्लीनिक को सील नहीं किया जा रहा है मरीजों के डिस्चार्ज के बाद उक्त अस्पताल को सील कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel