कला व संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती, डॉ हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना नोट: फोटो नंबर 11 सीएचपी 30 है कैप्सन होगा -तिरंगा यात्रा को रवाना करते पदाधिकारी प्रतिनिधि, छपरा. आजादी के अमृत महोत्सव एवम हर घर तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कला संस्कृति विभाग के बैनर तले भारत स्काउट और गाइड के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा को प्रेक्षागृह से जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती, उपाध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड डॉ हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किये. यह तिरंगा यात्रा शहर के प्रेक्षागृह से शुरू होकर, थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुये शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुये देशभक्ति के नारों और गीतों के बीच सम्पन्न हुयी. भारत स्काउट और गाइड के सदस्य हाथों में तिरंगा लिये कदम से कदम मिलाकर देशभक्ति का संदेश दे रहे थे. कार्यक्रम में जिला आयुक्त (स्काउट) अरूण परासर,संयुक्त जिला सचिव डॉ. सुषमा सिंह, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज, जिला प्रशिक्षक प्रणव सहित विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन एवं सैकड़ों भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवक मौजूद थे. इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

