20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : लगातार बारिश होने से लहलहाने लगी धान व मक्के की फसल

Saran News : बिगत तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसान काफी उत्साहित दिख रहे है. लगातार बारिश होने से धान और मक्के की फसल लहलहाने लगी है.

बनियापुर. बिगत तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से किसान काफी उत्साहित दिख रहे है. लगातार बारिश होने से धान और मक्के की फसल लहलहाने लगी है. जिसको देख किसान भाई गदगद है. इधर खरीफ फसलों के लिए मौसम अनुकूल होते ही किसान भाई सभी काम छोड़कर फसलों की देखभाल में जुट गये है. किसान अहले सुबह से देर शाम तक खेतों में यूरिया के छिड़काव से लेकर खरपतवार को निकालने में जुटे है. अब जबकि खेतों में पानी लगा हुआ है तो कुछ संपन्न किसान पौधों में कीटनाशक और खरपतवारनाशी दवाओं का भी छिड़काव शुरू कर दिये है. इससे मजदूरों को भी रोजगार मिलने लगा है. अनुभवी किसानों ने बताया कि देर से ही सही मगर अब बारिश शुरू हुई तो खरीफ फसलों में हरियाली छाने लगी है. जिससे फसलों में बेहतर उपज की उम्मीद जगी है. दशरथ राय, सुदर्शन सिंह, मनोज राम, बाबूलाल शर्मा आदि किसानों ने बताया कि जून-जुलाई में औसत से कम बारिश होने से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जैसे-तैसे कर पम्पिंग सेट चलाकर धान की रोपनी की गयी. मगर अगस्त महीने के शुरआत से ही लगातार बारिश होने से खरीफ फसलों में हरियाली छाने लगी है. हालांकि शुरुआती दौड़ में बारिश नही होने से 10-15 प्रतिशत किसानों ने धान की बुआई नही करने की भी बात बताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel