छपरा. मंडल अध्यक्षों और महामंत्रियों की चुनाव में भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण एवं अहम होती है. आप सबको बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाना है. जिससे एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके. यह बातें राज्यसभा सांसद व बिहार प्रदेश के सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहीं. प्रकाश भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रियों की पार्टी कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बूथ सशक्तीकरण का मंत्र देते हुए कहा कि बूथ जीते तो आपने चुनाव जीत लिया. इसलिए बुथ पर बढ़त अति आवश्यक है. बूथ सशक्तीकरण के सभी अधूरे कार्यों को अविलंब पूरा करना है. सभी मंडल अध्यक्ष आगामी दो-तीन महीने पार्टी के लिए समर्पित हो कर कार्य करें. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह ने व संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री निरंजन शर्मा ने किया. पूर्व में अतिथियों का स्वागत महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने किया. बैठक में कृष्णा राम, राजीव कुमार सिंह, रंजन यादव, अभय कुमार सिंह, बलवंत सिंह, चैतेंद्रनाथ सिंह, रमाशंकर शांडिल्य, प्रवक्ता राजेश फैशन, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, रिंकू सिह, अनूप यादव, संस्कार कुमार, चंदन सोनी, त्रिलोकी नाथ सिंह, धनंजय सिंह, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, सर्वेश्वर सिंह, मंटु बाबा, रामानंद सिंह, भूलन जी, हरेश्वर सिंह, डॉ भरत मांझी, शुभम वर्मा सहीत सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है