छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 (सीबीसीएस) की प्रायोगिक परीक्षा 17 से 22 मार्च तक जिले के नौ केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विश्वविद्यालय में होली को लेकर 13 से 16 मार्च तक अवकाश है. ऐसे में 17 को कॉलेज खुलते ही परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. जिन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहां विषयवार परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित कर दिया गया है. व्हाट्सएप ग्रुप पर भी परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भेजा जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि कला तथा विज्ञान संकाय के अंतर्गत शामिल विषयों की परीक्षा अलग-अलग शेड्यूल पर होगी. जिसकी जानकारी छात्र-छात्राएं कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे. विज्ञान संकाय के अंतर्गत फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी तथा बॉटनी के विषयों की प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित है. जबकि कला संकाय के अंतर्गत मनोविज्ञान, भूगोल, होम साइंस तथा संगीत की परीक्षा होगी. संगीत के सभी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा जयप्रकाश महिला कॉलेज में ली जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षकों को भी नियुक्त किया जायेगा. इस संदर्भ में भी केंद्राधीक्षकों को गाइडलाइन जारी किया गया है.
पहले ही हो चुकी है इंटर्नल परीक्षा
विदित हो कि स्नातक सत्र 2023 से ही जेपीयू में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है. इस सिलेबस के अंतर्गत मुख्य विषयों के अलावा कुछ एडिशनल विषय भी पाठ्यक्रम में जोड़े गये हैं. वहीं प्रायोगिक परीक्षा के पैटर्न में भी काफी बदलाव हुआ है. इसके तहत कुछ विषयों में इंटरनल परीक्षा भी निर्धारित थी. जो पूर्व में ही कॉलेज में आयोजित करायी जा चुकी है. वहीं 17 से 22 मार्च के बीच होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत एमजेसी, एमआइसी व एमडीसी के तहत शामिल पेपर में विषय वार प्रयोगिक तथा वायवा की परीक्षा ली जायेगी.सभी भरा जा रहा है परीक्षा फॉर्म
विदित हो कि सत्र 2024-28 के लिए इस समय ऑनलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 मार्च तक निर्धारित है. वहीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. 17 से 22 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी होने के उपरांत दो से नौ अप्रैल के बीच मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसका शेड्यूल भी वेबसाइट पर डाल दिया गया हैये हैं प्रायोगिक परीक्षा के केंद्र
– राजेंद्र कॉलेज– जगदम कॉलेज- गंगा सिंह कॉलेज- रामजयपाल कॉलेज- जगलाल चौधरी कॉलेज- जयप्रकाश महिला कॉलेज- एचआर कॉलेज अमनौर- वाइएन कॉलेज, दिघवारा
– पीआर कॉलेज, सोनपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है