छपरा. स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की प्रायोगिक परीक्षा आज से शुरू होगी. परीक्षा विभाग के निर्देश पर परीक्षा का शेड्यूल सभी केंद्रों पर प्रकाशित किया गया है. सारण जिले में कुल नौ केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित है. यह परीक्षा 17 से 22 मार्च तक होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. जिसमें बताया है कि 20 मार्च तक मेजर कोर्स के विषयों की प्रायोगिक परीक्षा होगी. वहीं माइनर कोर्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 व 22 मार्च के बीच पूरी कर लेनी है. एमडीसी कोर्स की प्रायोगिक उक्त तिथि तक ही संपन्न करा लेनी है. जिसके बाद 24 मार्च तक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में मार्क्स फाइल सबमिट कर देना है. दो अप्रैल से मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू होनी है. परीक्षा विभाग द्वारा यह भी निर्देश दिया गया है कि प्रायोगिक परीक्षा के लिए आंतरिक एवं बाह्य परीक्षाओं की नियुक्ति अपने निकटतम महाविद्यालय के प्राध्यापक से समन्वय बनाकर करनी है. नजदीक के कॉलेज से बाह्य परीक्षक बुलाकर परीक्षा संपन्न करायी जायेगी. कॉलेजों द्वारा विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा रहा है. जिससे छात्र-छात्राओं को अपने विषय की परीक्षा निर्धारित तिथि पर आकर देने में कोई कठिनाई नहीं हो. प्रैक्टिकल के जिले के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, यदुनंदन कॉलेज, दिघवारा, पीआर कॉलेज, सोनपुर व जयप्रकाश महिला कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. प्रायोगिक परीक्षा के लिए इन केंद्रों में जिन कॉलेजों को टैग किया गया है. उसकी जानकारी कॉलेजवार नोटिस बोर्ड पर जारी की गयी है. वहीं वेबसाइट पर भी कॉलेज को टैग करने का नोटिफिकेशन अपलोड कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

