परसा. थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी के एक पुराने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना कांड संख्या 48/22 के तहत नामजद अभियुक्त को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजौली गांव निवासी लालदेव राय उर्फ राजकिशोर राय के रूप में हुई है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के इस मामले में कई बार छापेमारी के बावजूद वह गिरफ्त से बाहर था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

