30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : मांझी पुलिस ने 36 लाख रुपये की शराब के साथ पिकअप चालक को किया गिरफ्तार

Chhapra News : गुरुवार की रात मांझी पुलिस ने मझनपुरा गांव के पास एक पिकअप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मांझी. गुरुवार की रात मांझी पुलिस ने मझनपुरा गांव के पास एक पिकअप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया और पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक कृष्ण कुमार, जो बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली के छोटकी शेरिया गांव का निवासी है, शराब तस्करी के मामले में शामिल था. वहीं इस मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक और थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब के तस्कर एक बड़ी खेप को गंतव्य स्थल पर ले जाने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मझनपुरा गांव में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मांझी बक की तरफ से एक पिकअप आती हुई दिखी, जिसे पुलिस ने रोककर जांच की. जांच में पिकअप से 3240 लीटर शराब बरामद हुई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 36 लाख रुपये है. पुलिस को संदेह है कि शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से सरयू नदी के रास्ते शराब लाकर मझनपुरा गांव के आसपास के इलाके में तस्करी के लिए ले जा रहे थे. छापेमारी में पुलिस के साथ पुअनि अमित कुमार राम, प्रवीण कुमार इसुआपुर और एलटीएफ की टीम भी शामिल थी.

अंधेरे में लाइनर पुलिस को चकमा देकर हो गया फरार

पिकअप के साथ एक लाइनर भी था, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर वह फरार हो गया. पुलिस ने लाइनर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुअनि अमित कुमार के बयान पर शराब तस्करी के खिलाफ आधा दर्जन नामजद और चार अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अब सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel