15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों का इंडक्शन सत्र आज

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत इस सत्र के लिए पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन सत्र आज विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में आयोजित किया गया है.

जेपीयू से रिसर्च के लिए दाखिला लेने वाले छात्रों को संबोधित करेंगे कुलपतिकोर्स वर्क के पैटर्न व शोध से जुड़ी अन्य जानकारियां दी जायेंगी

नोट-फोटो नंबर 11 सीएचपी 3 है, कैप्शन होगा- जेपीयू का प्रशासनिक भवन

प्रतिनिधि, छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत इस सत्र के लिए पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकित छात्र-छात्राओं का इंडक्शन सत्र आज विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में आयोजित किया गया है. इंडक्शन सत्र 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए कोर्स वर्क में नामांकित छात्राओं को 10 बजे ही सीनेट हॉल में रिपोर्ट करना होगा. कुलपति निर्धारित समय पर छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके लिए विभाग स्तर पर आवश्यक तैयारियां की गयी हैं.

पूर्व में ही कुलपति के निर्देश पर सभी विभागाध्यक्षों ने कोर्स वर्क में नामांकित छात्र-छात्राओं को इसकी सूचना भेजी थी. वहीं विभाग स्तर पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में भी इसकी जानकारी अपडेट की गयी है. दीक्षारंभ के साथ ही छात्र-छात्राओं को पीएचडी सिलेबस में हुए आंशिक बदलावों तथा छह माह के कोर्स वर्क की अवधि और उसके उपरांत होने वाले रिसर्च कार्य से जुड़ी सभी जानकारियां दी जायेंगी. वहीं इंडक्शन सत्र के बाद विभाग स्तर पर तैयार किये गये वर्ग संचालन का शेड्यूल भी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिससे वह निर्धारित समय पर वर्ग में उपस्थित हो सकें.

कोर्स वर्क उत्तीर्ण करने के बाद ही होगा रजिस्ट्रेशन

कार्यक्रम में सभी नवनामांकित शोधार्थियों को पाठ्यक्रम व पैटर्न की जानकारी मिलेगी. नामांकित छात्रों का छह माह का कोर्स वर्क संचालित कराया जायेगा. जिसके अंतर्गत कंप्यूटर व रिसर्च एंड मैथोलोजी की कक्षाएं संचालित होंगी. छह माह की अवधि में विभागाध्यक्ष अपनी सुविधा अनुसार कोर्स वर्क का शेड्यूल बना सकते है. कोर्स वर्क पूरा होने के बाद परीक्षाएं आयोजित की जायेगी. जिसमें उत्तीर्ण करने वालों छात्रों का रजिस्ट्रेशन शोध के लिए किया जायेगा. कोर्स वर्क में उत्तीर्ण शोधार्थियों को गाइड अलॉट किया जायेगा. जिनके निर्देशन में ही शोधग्रंथ तैयार करने की प्रक्रिया शुरू होगी. शोध ग्रंथ को डीआरसी से अप्रूव कराने के बाद दिये गये टॉपिक पर तीन से सात साल की अवधि में रिसर्च पूरा कर लेना होगा. जिसके बाद पीजीआरसी के अनुमोदन इंटरव्यू की प्रक्रिया पूर्ण होते ही शोधार्थियों को उपाधि प्राप्त हो जायेगी.

रिसर्च के लिए 189 छात्रों का हुआ है दाखिला

पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए दो माह पूर्व साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार में पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण तथा नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 17 पीजी विभागों में हुए साक्षात्कार के बाद करीब 189 अभ्यर्थी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए चयनित हुए हैं. जिनका नामांकन निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत पांच अगस्त तक लिया गया. जिसमें भौतिकी में दो, केमिस्ट्री में छह, गणित में सात, बॉटनी में आठ, अर्थशास्त्र में 10, इतिहास में 49, राजनीति विज्ञान में 43, मनोविज्ञान में चार, भूगोल में सात, अंग्रेजी में 28, हिंदी में सात, संस्कृत में 11, दर्शन शास्त्र में एक तथा उर्दू में छह नामांकन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel