सोनपुर. रविवार को सोनपुर के लोक सेवा आश्रम में ””युगबोध साहित्य संस्था के बैनर तले रामनवमी के अवसर पर एक विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का विषय था हरिहरक्षेत्र और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम. इस मौके पर वक्ताओं ने हरिहरक्षेत्र के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को बताया और इसे श्रीराम से जुड़ी कई घटनाओं का प्रमाण बताया. मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष एवं लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने कहा कि हरिहरक्षेत्र के हर कोने में श्रीराम का वास है. उन्होंने यह भी बताया कि श्रीराम का अवतरण मर्यादा और धर्म की सत्ता स्थापित करने के लिए हुआ था. वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी ने गोष्ठी की अध्यक्षता की, जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह ने इसका संचालन किया. विचार गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी श्रीराम के प्रत्येक कदम और उनकी यात्रा से जुड़ी घटनाओं को साझा किया. भूतपूर्व सैनिक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मिथिला क्षेत्र के प्रत्येक कोने में हरिहर का नाम होने के प्रमाण दिए. अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह और अन्य वक्ताओं ने पुराणों में वर्णित हरिहरक्षेत्र के महत्व को उजागर किया और इसे श्रीराम के मार्गदर्शन के रूप में प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एक दर्जन पत्रकारों और छायाकारों को उनके योगदान के लिए अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. इसके अलावा युवा गीतकार अजय कुमार की पुस्तक लिख रहा गीत नए जमाने का का भी लोकार्पण हुआ. समारोह में कई प्रमुख लोग उपस्थित थे, जिनमें शंकर सिंह, नंद किशोर शर्मा, अभय कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, और अन्य व्यक्ति शामिल थे. अंत में संत शिरोमणि बाबा विष्णुदास उदासीन को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है