तरैया. तरैया प्रखंड से एक पिकअप वाहन को भाड़े के बहाने ठगी कर चुरा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पिकअप चालक को छपरा में नशीला पदार्थ मिला जूस पिलाकर बेहोश कर दिया गया और गाड़ी लेकर आरोपित फरार हो गया. घटना के संबंध में पिकअप मालिक संजीव कुमार सिंह, निवासी तरैया, ने तरैया थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या BR04GA-8002 31 मई 2025 को दोपहर करीब दो बजे तरैया नहर पुल के पास खड़ी थी. वहीं एक व्यक्ति आकर चालक विक्की कुमार से भाड़े पर गाड़ी ले जाने की बात करने लगा. उसने खुद को बैंक का इंजीनियर बताते हुए कहा कि छपरा बाजार समिति से एटीएम बॉक्स लाना है. चालक ने 2000 रुपये भाड़ा तय कर गाड़ी लेकर उस व्यक्ति के साथ छपरा की ओर प्रस्थान किया. गाड़ी निकलने के कुछ घंटों बाद, संजीव कुमार ने शाम छह बजे चालक को कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला. इसके बाद उन्होंने गाड़ी का जीपीएस लोकेशन ट्रैक करना चाहा, लेकिन वह भी बंद था. अगले दिन सुबह सूचना मिली कि गरखा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है. जब परिवार मौके पर पहुंचा तो देखा कि वह व्यक्ति उनका पिकअप चालक विक्की कुमार था. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां होश में आने पर उसने पूरी घटना बतायी. चालक विक्की ने बताया कि छपरा पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे जूस पीने को दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. होश आने पर वह खुद को अस्पताल में पाया. पिकअप गाड़ी को वह व्यक्ति लेकर फरार हो गया था. तरैया थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पिकअप की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है