21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर मध्य विद्यालय सम्हौता की प्रधानाध्यापिका सस्पेंड

Chhapra News : सारण जिले के जलालपुर स्थित मध्य विद्यालय सम्हौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा देवी को स्कूल संचालन और विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

छपरा. सारण जिले के जलालपुर स्थित मध्य विद्यालय सम्हौता की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा देवी को स्कूल संचालन और विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई की शुरुआत चार मार्च 2025 को हुई, जब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए अनुशंसा की. इससे पहले, 18 दिसंबर 2024 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जलालपुर द्वारा की गयी जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापिका ने छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर मध्याहन भोजन की राशि का दुरुपयोग किया, हर शुक्रवार को बच्चों को अंडा या फल नहीं दिया और विद्यालय के अभिलेखों का उचित रूप से अवलोकन नहीं किया. आरोपों के आधार पर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले की समीक्षा की और पाया कि आशा देवी ने वित्तीय अनियमितताओं को अंजाम दिया, सरकारी कार्यों में लापरवाही बरती, और उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की. इस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी. प्रधानाध्यापिका के खिलाफ आरोप-पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा और जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जलालपुर को नामित किया गया है. आरोपित कर्मी को 15 दिनों के अंदर अपना लिखित बचाव प्रस्तुत करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel