10 अगस्त को क्लोज हो जायेगी ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए हो रहा है अप्लाइ दूसरे चरण में विषय बदल कर नामांकन के लिए आये पांच हजार आवेदन नोट-फोटो नंबर 08 सीएचपी 1 है, कैप्शन होगा- जेपीयू का प्रशासनिक भवन प्रतिनिधि, छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 (सीबीसीएस) में दूसरे चरण के अंतर्गत नामांकन के लिए अप्लाइ हो रहा है. 10 अगस्त को ऑनलाइन अप्लाइ की प्रक्रिया की अंतिम तिथि निर्धारित है. इसके बाद आवेदन नहीं लिया जायेगा. इस बार विश्वविद्यालय स्नातक में नामांकन के लिए स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया नहीं अपनायेगा. ऐसे में स्नातक में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राओं के पास अप्लाइ का यह अंतिम अवसर है. नामांकन के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया नहीं होगी और ना ही स्पॉट एडमिशन का विकल्प दिया जायेगा. इस संदर्भ में पूर्व में ही विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है. छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया है कि नामांकन के पहले चरण में पहली, दूसरी व तीसरी मेधा सूची में नामांकन के बाद जो सीट बच गयी थी. उसका आंकड़ा विषयवार विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जारी किया गया है. उपलब्ध सीटों के आधार पर ही छात्र-छात्राएं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के लिए अप्लाइ कर रहे हैं. जिन छात्रों ने पूर्व में अप्लाई किया था और पहली, दूसरी व तीसरी मेधासूची में उनका नाम नहीं आ सका. वैसे छात्रों को महाविद्यालय तथा विषय चेंज करने का विकल्प भी दिया गया है. पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत नया आवेदन भी लिया जा रहा है. जिसके लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है. विषय चेंज करने के लिए आये पांच हजार आवेदन स्नातक में नामांकन के लिए दूसरे चरण की अप्लाइ प्रक्रिया में पूर्व से अप्लाइ करने वाले छात्रों को फॉर्म को री सबमिट करने का अवसर दिया गया है. इसके अंतर्गत छात्रों ने पहले जिन विषयों में नामांकन के लिए अप्लाइ किया था. यदि सीट कम रहने के कारण उस विषय में नामांकन के लिए उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका. तो वह अब विषय को चेंज कर सकते हैं. साथ ही महाविद्यालय भी बदलने का अवसर मिला है. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब पांच हजारे आवेदन फार्म री सबमिट किया गया है. जिसमें छात्रों ने विषय का विकल्प बदला है. वहीं दूसरे चरण के अंतर्गत अब तक करीब 2200 नये आवेदन मिले हैं. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया में 21 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है. जबकि विश्वविद्यालय में स्नातक के अंतर्गत 39 हजार सीट उपलब्ध है. ऐसे में दूसरे चरण के अंतर्गत भी करीब 10 हजार नामांकन होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

