परसा. प्रखंड के दो अलग-अलग पंचायतों में हुई दर्दनाक घटनाओं के बाद मृतकों के परिजनों को बिहार सरकार द्वारा आपदा विभाग से मुआवजा राशि प्रदान की गयी. शनिवार को सीओ अनुज कुमार की उपस्थिति में बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. पहली घटना परसा प्रखंड के चादपुरा पंचायत की है, जहां वर्ष 2024 में जयप्रकाश राय के पुत्र गांगुली कुमार की मौत आकाशीय बिजली (ब्रजपात) गिरने से हो गयी थी. यह घटना पूरे इलाके में शोक का कारण बनी थी. दूसरी दुखद घटना पचरुखी पंचायत के मुरली सीरिसिया गांव की है, जहां वर्ष 2021 में जानकी महतो के पुत्र मुन्ना कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गयी थी. दोनों ही घटनाओं को आपदा मानते हुए सरकार द्वारा सहायता राशि स्वीकृत की गयी. इस मौके पर मंत्री मंटू सिंह ने कहा कि सरकार हर आपदा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और यथासंभव मदद देने का प्रयास करती है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई कर सहायता राशि जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचायी जाये. चेक वितरण के समय स्थानीय मुखिया अभय कुमार गुड्डू समेत जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

