छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अभिलेखों की रखने की जो व्यवस्था थी उसे देखने के बाद अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेखागार पदाधिकारी को स्पष्ट आदेश दिया कि तुरंत व्यवस्था को दुरुस्त करें. उन्होंने अभी कहा कि किसी भी आवेदक को 24 घंटे के अंदर ही जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करा दें. सम्पूर्ण भवन एवं परिसर की साफ सफाई एवं चहारदीवारी निर्माण केलिए अविलंब कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें विलंब नहीं होना चाहिए. अभिलेखागार में रोशनी के लिए बाहर से लाइट लगाई जाये. अभिलेखागार में संधारित सभी रिकार्ड्स की डिजिटल कैटलॉगिंग कराने का निदेश देते हुए कहा कि अगर किसी भी स्तर से गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई होगी. इस अवसर पर एडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार भी उपस्थित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

