छपरा. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य सचिव ने सरकार द्वारा आम लोगों के हित में जारी योजनाओं को हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को विकास योजनाओं को सटीक तरीके से अमली जामा पहनाने के लिए तत्पर रहने को कहा. गृह विभाग और विधि व्यवस्था से संबंधित ईद उल फितर के मौके पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व वृद्धि के लिए प्रतिदिन समीक्षा बैठक आयोजित करने की बात कही. खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए सारण जिले के जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडलों में खेल निर्माण कार्यों की जानकारी दी. परिवहन विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री परिवहन योजना पर और अधिक प्रयास करने को कहा गया. खान एवं भूतत्व विभाग से अवैध माइनिंग और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी. अन्य विभागों के सचिवों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है