23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

61वां स्थापना पखवारा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के अंतर्गत नयी बाजार दलित सेवा बस्ती में रक्षा-बंधन का हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया.

छपरा. विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के अंतर्गत नयी बाजार दलित सेवा बस्ती में रक्षा-बंधन का हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया. अरुण पुरोहित धर्म प्रसार जिला प्रमुख ने कहा विश्व हिंदू परिषद 61 वां स्थापना पखवाड़ा का शुभारंभ आज रक्षाबंधन के कार्यक्रम से किया गया. वहां उपस्थित सभी बच्चों एवं महिलाओं को सनातन धर्म में रक्षाबंधन के पवित्र बंधन के विषय में बताया जहां हम एक और भाई बहन की रक्षा करते हैं वही समाज के संपन्न लोग को कमजोर वर्ग की रक्षा का संकल्प लेना चाहिये. देश की रक्षा औरपर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों की रक्षा करनी है. वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध के संकल्प कराया. अवध किशोर मिश्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सारण विभाग प्रमुख ने बच्चों से भारत माता की जय, सनातन धर्म की जय उद्घोष कराया. एक्टर वैष्णवी ने सभी बच्चों को राखी बांधी. इस अवसर पर समाज सेवी सुभाष राय उर्फ झरीमन राय, पारसनाथ अधिवक्ता, मनोज कुमार ,विकास यादव, कृष्ण कुमार वैष्णवी, अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक, एक्टर वैष्णवी, राजेश गुप्ता, संजय पुरोहित, संजय राम राजेश राम वगैरह उपस्थित रहे. सभी ने एक दूसरे को राखी बांधकर रक्षा का संकल्प लिया एवं मिठाई बाटकर उत्सव मनाया. अरुण पुरोहित ने वैष्णवी के साथ मिलकर राजेंद्र स्टेडियम के पास दलित बस्ती में जाकर राखी बांधी तथा शिशु पार्क में वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel