तरैया. प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 59 शिक्षकों ने 18 मार्च को इ-शिक्षाकोष ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं किया तो विभाग ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग किया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सारण के द्वारा तरैया प्रखंड के 59 शिक्षकों की 18 मार्च को उपस्थिति दर्ज नहीं बनायी है. उक्त सभी 59 शिक्षकों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण की मांग किया है. उक्त स्पष्टीकरण की जारी सूची में आठ माह पूर्व मृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंडार के शिक्षक राकेश कुमार राम से भी स्पष्टीकरण की मांग किया गया है. स्पष्टीकरण की सूची जारी होते ही शिक्षकों में खलबली मच गया है. अब देखना है कि आठ माह पूर्व मृत शिक्षक राकेश कुमार राम का स्पष्टीकरण विभाग को कौन दे रहा है. ताकि विभाग के पदाधिकारी संतुष्ट हो सके. इस संबंध में पूछने पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंडार के प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश राम ने बताया कि 13 जुलाई 2024 को शिक्षक राकेश कुमार राम की ह्र्दयगति रुकने से मौत हो गयी थी. उसके पश्चात 22 अगस्त 2024 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तरैया को मृत शिक्षक का नाम इ-शिक्षाकोष ऐप से हटाने के संबंध में आवेदन बीआरसी में रिसीव करा चुका हूं. बता दें कि सारण जिले के 1960 शिक्षकों ने 18 मार्च 2025 को इ-शिक्षाकोष ऐप पर उपस्थिति नहीं बनायी है. जिसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सारण स्थापना के द्वारा सभी शिक्षकों से दो दिनों के अंदर अपने प्रधानाध्यापक या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से अपने स्पष्टीकरण कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बहरहाल अब देखना है कि तरैया के मृत शिक्षक का स्पष्टीकरण कौन दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है