अमनौर. एमएलसी प्रतिनिधि के इंजीनियर पुत्र ने अहमदाबाद में संदेहास्पद मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद राय के अमनौर प्रतिनिधि व थाना क्षेत्र के अपहर गांव निवासी तथा लोजपा (रा) के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के 28 वर्षीय इंजीनियर पुत्र अभिमन्यु कुमार सिंह अहमदाबाद के एक कंपनी में कार्यरत था. जो बुधवार की रात अपने डेरे में फांसी से लटका शव मिला है. हालाकि वहां के पुलिस ने खुदकुशी करने की बात कह रही है. इसकी जानकारी वहां के पुलिस पदाधिकारी द्वारा मढ़ौरा डीएसपी को मिली जहां डीएसपी मढ़ौरा द्वारा मृतक के पिता प्रमोद कुमार सिंह को अमनौर थाने में पहुंच शव के फोटो से शिनाख्त करने की बात कही. जिसके बाद प्रमोद कुमार सिंह अमनौर थाना पहुंच मोबाइल पर फोटो देख शव का शिनाख्त किया. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को ही अपने बेटे से बात हुई थी. सात हजार रुपये की मांग किया था तो मोबाइल से भेज दिया था. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की घटना कैसे घट गयी है. वहां के पुलिस द्वारा बताया गया है कि डेरा अंदर से बंद होने दरवाजा खुलवाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना किया जब पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी तो वह फांसी पर लटका हुआ था. इसके बारे मे वहां पहुंचने के बाद ही कुछ कह सकता हूं. इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

