छपरा. आने वाले कुछ दिनों में सारण के हर प्रखंड में सुधा मिल्क पार्लर होंगे और लोगों को सुधा दुग्ध उत्पाद उपलब्ध होंगे. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के निदेश के आलोक में सभी प्रखण्डों में सुधा मिल्क पार्लर के निर्माण के लिए कॉम्फेड को स्थल उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक जिला मुख्यालय अन्तर्गत तीन जगहों पर सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण किया जा चुका है. इनमें समाहरणालय परिसर में गेट नंबर 4 के पास, सारण पुस्तकालय के पास एवं सदर अस्पताल परिसर में निर्माण हो चुका है. इसके साथ ही 14 प्रखंडों – अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, दिघवारा, इसुआपुर, जलालपुर, लहलादपुर, मांझी, मढ़ौरा, मशरख, नगरा, पानापुर, परसा एवं तरैया में ब्लॉक कैंपस में सुधा मिल्क पार्लर का निर्माण हो चुका है. एकमा, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में निर्माण प्रक्रियाधीन है. सोनपुर तथा मकेर प्रखंड अंतर्गत स्थल उपलब्ध कराने के बाद निर्माण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है