छपरा. लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान, छपरा में एक से पांच अप्रैल तक ड्रोन टेक्नोलॉजी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान इंजीनियरिंग के छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी गयी. यह ट्रेनिंग संस्थान की इ-यंत्रा समूह के द्वारा आयोजित की गयी थी. बतौर ट्रेनर शुभेंदु सरकार जिनके पास आठ वर्ष का ड्रोन टेक्नोलॉजी का अनुभव है उनके द्वारा इस ट्रेनिंग को संपन्न करवाया गया. ट्रेनिंग में छात्रों को ड्रोन क्या है, ड्रोन की आंतरिक व बाहरी संरचना, ड्रोन की कार्य शैली और ड्रोन के उपयोग के बारे में छात्रों को अवगत कराया गया. भविष्य में हम ड्रोन पर कैसे निर्भर रह सकते हैं. ड्रोन का सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग और ड्रोन का अन्य क्षेत्र में हम कैसे उपयोग सरल तरीके से कर सकते हैं इसे लेकर भी ट्रेनिंग दी गयी.
मेंटर मिथिलेश और प्राचार्य आदित्य रंजन की भूमिका रही अहम
प्रोग्राम में मेंटर के रूप में संस्थान के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह और समन्वयक के तौर पर सहायक प्राध्यापक आदित्य रंजन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग एवं सहायक प्राध्यापिका सोनिया रोहिल्ला कंप्युटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की भूमिका काफी अहम रही. उन्होंने हर बिंदु पर छात्रों को जानकारी.ट्रेनिंग के क्या थे उद्देश्य
संस्थान के प्राचार्य ने बताया गया कि इससे छात्रों को भविष्य में ड्रोन की टेक्नोलॉजी के बारे में और अपने पढ़ाई में काफी सहूलियत होगी जिससे वह ड्रोन इंजीनियर के तौर पर भी उभर सकते हैं. साथ ही इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्र समन्वय के रूप में सौम्य सिंह, अमन कुमार, शिवराजित कुशवाहा, सुशांत शर्मा व अन्य छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है