23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थानाध्यक्षों की लापरवाही पर एसपी ने की सख्त कार्रवाई, 22 का वेतन रोका

सारण जिले में पुलिस की लचर व्यवस्था पर लगाम कसने के लिए एसपी डॉ कुमार आशीष लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं. थानों में हो रही मनमानी, आदेशों की अवहेलना और कार्य में लापरवाही को लेकर उन्होंने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है.

छपरा. सारण जिले में पुलिस की लचर व्यवस्था पर लगाम कसने के लिए एसपी डॉ कुमार आशीष लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं. थानों में हो रही मनमानी, आदेशों की अवहेलना और कार्य में लापरवाही को लेकर उन्होंने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. इस बार 22 थानाध्यक्षों का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया है. एसपी ने इसके कि पूर्व में भी कई बार सख्त कदम उठाये हैं, लेकिन सुधार की उम्मीद अभी भी अधूरी है. एसपी ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि समय-समय पर दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है और इसी कारण बार-बार कार्रवाई करनी पड़ रही है.

पिछले महीने भी हुई थी कार्रवाई : विदित हो कि 28 अप्रैल को भी एसपी ने 98 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगायी थी. उसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी रही. अधिकारियों की मनमानी, समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत न करना, शिकायतों का निबटारा न करना और जनता के साथ असंतोषजनक व्यवहार जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.

कई थानाध्यक्षों को पहले भी मिल चुकी है चेतावनी : यह पहली बार नहीं है जब किसी थानाध्यक्ष पर वेतन रोकने जैसी कार्रवाई हुई है. पूर्व में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के खिलाफ भी यही कदम उठाया गया था. इस बार जिन थानाध्यक्षों पर कार्रवाई हुई है, उनमें कई ऐसे हैं जिनके खिलाफ पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी. एसपी का साफ संदेश है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मी जनता की सेवा में कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

इस बार इन 22 थानाध्यक्षों पर हुई कार्रवाई : संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष, कामेश्वर प्रसाद, दरियापुर थानाध्यक्ष, अनिमा राणा, खैरा थानाध्यक्ष, विजय रंजन, नगरा थानाध्यक्ष, आशुतोष कुमार झा, बनियापुर थानाध्यक्ष, राहुल कुमार, जलालपुर थानाध्यक्ष, जितमोहन कुमार, सहाजितपुर थानाध्यक्ष, रिंकी कुमारी, दाऊदपुर थानाध्यक्ष, टुनटुन कुमार, जनता बाजार थानाध्यक्ष, बाजीगर कुमार, गौरा थानाध्यक्ष, कुन्दन कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष, संदीप कुमार, भेल्दी थानाध्यक्ष, प्रमोद कुमार, मकेर थानाध्यक्ष, आशुतोष कुमार सिंह, तरैया थानाध्यक्ष, कमल राम, इसुआपुर थानाध्यक्ष, श्वेता कुमारी, पहलेजा थानाध्यक्ष, स्वर्ण सुप्रिया, हरिहरनाथ थानाध्यक्ष, कृष्ण कुमार शर्मा, नयागांव थानाध्यक्ष, रितेश कुमार मिश्रा, दिघवारा थानाध्यक्ष, सुनिल कुमार, परसा थानाध्यक्ष, विनोद राम, अकिलपुर थानाध्यक्ष व प्रियंका कुमारी, डेरनी थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel