छपरा. अगस्त क्रांति दिवस नौ अगस्त के ऐतिहासिक दिन पर जिले के कांग्रेसजनों ने नेहरू स्मारक पर आजादी की लड़ाई के वीरों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. नेहरू स्मारक के अध्यक्ष अधिवक्ता रमेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने आजादी दिलवाने वाले देश के महान सेनानीयों की गौरव गाथा से लोगों को परिचित करवाया. ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष हरेश यादव ने सारण जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की आजादी की लड़ाई में महती भूमिका पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तरुण तिवारी ने किया. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केदारनाथ सिंह, जिलापरिषद के पूर्व अध्यक्ष शिवपुजन राय, राम नारायण यादव, ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार धर्म, सरोज कुमार, संजय यादव सहित अन्य उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

