13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बढ़ती गर्मी, लू और धूल से जन जीवन अस्त-व्यस्त

Saran News : इस समय जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा है और रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह सात बजे से ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाती है और आठ बजते-बजते कड़ी धूप फैलने लगती है.

छपरा. इस समय जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा है और रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सुबह सात बजे से ही तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाती है और आठ बजते-बजते कड़ी धूप फैलने लगती है. गर्म हवा के कारण दिनभर की दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. हालांकि रामनवमी के दिन अवकाश होने की वजह से शहर के बाजार और कार्यालयों में चहल-पहल कम थी, लेकिन विभिन्न मंदिरों से पूजा करके लौट रहे श्रद्धालुओं को गर्म हवा का सामना करना पड़ा.रामनवमी पर निकली शोभायात्रा में भी श्रद्धालुओं को कड़ी धूप और तेज हवा का सामना करना पड़ा. खासकर शहर से ग्रामीण इलाकों की तरफ जाने वाले लोगों को तेज हवा और उड़ती धूल से परेशानी हो रही थी. गर्मी के कारण लोग पहले ही दिन में घरों से बाहर नहीं निकलने की कोशिश कर रहे हैं और अब तेज हवा के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी है. लोग कह रहे हैं कि अप्रैल महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है और कूलर, एसी व पंखे भी राहत नहीं दे रहे हैं. गर्म हवा के कारण लोग दिनभर घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके रह रहे हैं, लेकिन शाम तक भी राहत नहीं मिल रही है.

कड़ी धूप और तेज गर्मी के कारण लोग हो रहे हैं हीट स्ट्रोक का शिकार

कड़ी धूप और तेज गर्मी के कारण लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. पिछले 10 दिनों में सदर अस्पताल में गर्मी के कारण 20 से अधिक मरीज इलाज के लिए आए हैं. चिकित्सकों का कहना है कि इस समय दिन में काफी तेज धूप निकल रही है और लोग धूप में सीधे संपर्क में आकर बीमार पड़ रहे हैं. मरीजों में सिर में तेज दर्द, उल्टी, चक्कर आना जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं. छोटे बच्चों में भी सर्दी, खांसी, बुखार और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. चिकित्सकों की सलाह है कि जब भी बाहर निकले तो भरपूर पानी पीकर ही निकले और धूप से बाहर आने के बाद तुरंत पानी न पिएं. सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने कहा कि इस समय हल्का भोजन और ज्यादा पानी पीना जरूरी है. ताजे फलों का सेवन भी इस समय बहुत लाभकारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel