छपरा. राजेंद्र स्टेडियम, छपरा में लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के संस्थापक पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान की 79वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह की अध्यक्षता लोजपा (रा) सारण के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. रामविलास पासवान के भव्य तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुयी. सर्वप्रथम जमुई सांसद एवं पार्टी के बिहार संगठन प्रभारी अरुण भारती ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.सभा को संबोधित करते हुये सांसद अरुण भारती ने कहा कि “रामविलास पासवान ने अपने 50 वर्षों के राजनीतिक जीवन में सदैव गरीबों, दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद की. उन्होंने समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र मुन्ना, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश महासचिव सौरव पांडे, राजीव रंजन सिंह, बबन सिंह, सोनू सिंह, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, कमलेश पांडे, कार्यालय प्रभारी कौशल सिंह, राजेश सिंह, अरविंद पासवान सहित कई गणमान्य नेताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

