दिघवारा. सोनपुर-छपरा रेलखंड पर दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला के गेट संख्या 16 पर ओवरब्रिज बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पूरी राशि रेलवे द्वारा खर्च की जायेगी. रेल मंत्रालय ने हाल ही में बिहार में कुल 64 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी दी है, जिसमें दिघवारा का ओवरब्रिज भी शामिल है. स्थानीय लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए यह मंजूरी दी गयी है. दिघवारा में वर्षों से रेलवे क्रॉसिंग के पास लंबी अवधि तक लगने वाले जाम से लोग परेशान थे. इस ओवरब्रिज के निर्माण के बाद, रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाला जाम समाप्त हो जायेगा और यात्री अपनी मंजिल तक तेजी से पहुंच सकेंगे. यह ओवरब्रिज खासतौर पर मरीजों, स्कूल जाने वाले बच्चों और पुलिस के लिए राहत लेकर आयेगा, जिन्हें अब जाम में फंसकर देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बता दें कि स्थानीय लोग इस फैसले से खुश हैं और उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और सांसद राजीव प्रताप रूडी का आभार व्यक्त किया है. रवींद्र सिंह, गोपाल जी सिंह, प्रो. कन्हैया सिंह समेत अन्य स्थानीय लोगों ने कहा कि ओवरब्रिज बनने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है