प्रतिनिधि, छपरा. नारायण पैलेस, छपरा में रविवार को अखिल भारतीय पीटीएससी एसटी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन, सारण प्रमंडल का तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन भव्य रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार मधुकर, डाक अधीक्षक मुंगेर सह अध्यक्ष बिहार सर्कल पटना ने की, जबकि अधिवेशन का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य डॉ प्रो वीरेंद्र नारायण यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक दिनेश शाह (समस्तीपुर) ने कहा कि कर्मचारियों को अब संगठित होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना होगा. उन्होंने कहा, अगर हम एकजुट हैं, तो कोई भी हमारे अधिकारों का हनन नहीं कर सकता. संघ को मजबूत बनाना आज की आवश्यकता है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में संतोष कुमार, टुनटुन रविदास, अजीत कुमार आजाद, हीरालाल भक्त और अनिल कुमार शामिल रहे। सभी ने अपने संबोधन में संघ की एकता, पारदर्शिता और सदस्यों की भागीदारी को संघ की मजबूती का आधार बताया. अधिवेशन के दौरान नयी कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसे आम सभा से पारित किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारी में अध्यक्ष लाल बाबू शाह (उप डाकपाल, एकमा), उपाध्यक्ष संतोष कुमार (उप डाकपाल, जिला बोर्ड छपरा), परमात्मा माझी, सचिव राकेश कुमार (डाक सहायक), उप सचिव अंजनी कुमार विद्यार्थी, आशीष भारती, वीरेंद्र माझी, शैलेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्रीराम सुरेश माझी, सुशील चौधरी, सहायक सचिव राजेन्द्र राम, तारकेश्वर कुमार, अमरजीत शाह, अनिल चौधरी, रणधीर कुमार, संगठन मंत्री दीपक कुमार बैठा, पूनम कुमारी, हरेश्वर कुमार, अर्जुन कुमार, अंकेक्षक सुजीत कुमार मांझी, दीपक कुमार मांझी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

