छपरा. भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मो. इम्तियाज के बेटे मो. इमरान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें अपने पिता की शहादत पर गर्व है. उन्होंने कहा कि देश के लिए जान न्योछावर करने वाले हर वीर सपूत को वे दिल से नमन करते हैं. इमरान ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धोखे से भारतीय सैनिकों को मार रहा है, जिससे कोई अपना सुहाग खो रहा है तो कोई अपना पिता. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाये, ताकि बार-बार हमारे सैनिक शहीद न हों और शहादत बेकार न जाये. इमरान ने कहा कि वे अपने पिता की यादों के सहारे जीवन बिताएंगे और उन्हें गर्व है कि वे एक शहीद के बेटे हैं. उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये, ताकि दुश्मन को यह संदेश मिले कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा.
पत्नी को डॉ रोहिणी ने दी सहायता राशि
छपरा. देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सारण के लाल बीएसएफ सबइंस्पेक्टर अमर शहीद मो इम्तियाज के प्रति सारण लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने देश की रक्षा में अपने सर्वोच्च बलिदान देने वाले गड़खा के नारायणपुर गांव निवासी शहीद इम्तियाज के परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की. उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि डॉ रोहिणी ने तत्काल शहीद की पत्नी शहनाज अजीम के खाते में दो लाख रुपये सहायता स्वरूप भेज कर सारण के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता पेश की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है