13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : विवि खुलते ही होगी पीएचडी इंट्रेंस व स्नातक परीक्षा की तैयारी

Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 15 मार्च तक होली का अवकाश घोषित कर दिया गया है. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में अब 17 मार्च सोमवार को विश्वविद्यालय खुलेगा. विश्वविद्यालय खुलते ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा तथा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी जायेगी.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 15 मार्च तक होली का अवकाश घोषित कर दिया गया है. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में अब 17 मार्च सोमवार को विश्वविद्यालय खुलेगा. विश्वविद्यालय खुलते ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा तथा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. 17 से ही स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 की प्रायोगिक परीक्षा शुरू होनी है. 17 से 22 तक प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. जिले में कुल नौ केंद्र प्रायोगिक परीक्षा के लिए बनाये गये हैं. जहां पूर्व में ही परीक्षा का विषयवार शेड्यूल प्रकाशित किया जा चुका है. वहीं 23 मार्च को आयोजित होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड भी होली के अवकाश के बाद ही जारी किया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए जितने भी आवेदन आये हैं. उन सब का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया गया है. इस परीक्षा में करीब 2600 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन में ली जायेगी. वहीं दो अप्रैल से स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-28 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा भी होनी है. जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा विभाग होली के बाद मुख्य विषयों की परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी करेगा.

23 को पीएचडी इंट्रेंस पर अभी संशय

विश्वविद्यालय ने 23 मार्च को पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित की है. इसकी तैयारी भी की जा रही है. लेकिन उक्त तिथि को परीक्षा के आयोजन पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि पटना विश्वविद्यालय में भी 23 मार्च को ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा होनी है. ऐसे में कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं. जिन्होंने दोनों ही विश्वविद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरा है. यदि दोनों ही विश्वविद्यालय में एक ही दिन में पीएचडी प्रवेश परीक्षा होती है. तो कई छात्र-छात्राएं किसी एक परीक्षा से वंचित हो जायेंगे. कुछ छात्रों ने इसकी शिकायत भी दोनों विश्वविद्यालय में की है और राज भवन को भी पत्र लिखा है. ऐसे में यह संभावना बन रही है कि विश्वविद्यालय परीक्षा की तिथि में फेरबदल कर सकता है. हालांकि होली बाद ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel