छपरा. सारण जिले में विकास योजनाओं के साथ-साथ अवैध खनन को रोकने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जिलाधिकारी अमन समीर ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में अवैध माइनिंग पर कड़ी कार्रवाई के लिए रोड गैन्ट्री चेक पोस्ट की स्थापना की जा रही है। इस चेक पोस्ट के लिए डीएमएफ के न्यासी परिषद ने 10 स्थलों का चयन किया है, जिनमें प्रमुख स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित की जाएंगी. इन स्थलों में डोरीगंज थानान्तर्गत झंगा चौक, गड़खा चिरान्द मोड़, मुफस्सिल थानान्तर्गत भिखारी ठाकुर चौक, विशुनपूरा, दिघवारा के मधुकॉन चौक, सोनपुर के शिवबचन चौक, मशरख के प्रखंड कार्यालय के पास, भेल्दी के सोन्हो टॉल प्लाजा और खरिदहा के बीच, रेवा घाट पुल, बलिया मोड़ मांझी जैसे इलाके शामिल हैं. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सारण जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया गया है. छपरा में 500 शय्या वाले चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल भवन का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही बीएससी नर्सिंग कॉलेज भवन, 100 शय्या के मातृशिशु अस्पताल, बनियापुर और नगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, मढ़ौरा में अनुमंडलीय चिकित्सालय के भवन का निर्माण भी पूरा किया गया है. इसके अलावा, छपरा सदर अस्पताल में 42 शय्या, सोनपुर में अनुमंडल अस्पताल में 40 शय्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 20 शय्या वाले प्री-फैब्रिकेटेड अस्पतालों का निर्माण कराया गया है. सारण जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 12 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया है. इस योजना के तहत 35,000 से अधिक व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 39,748 महिलाओं का सफलतापूर्वक संस्थागत प्रसव किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

