19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : पुलिस ने लूट की योजना बना रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार

Chhapra News : नगरा थाना क्षेत्र के अरवा नहर के समीप नगरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया.

नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के अरवा नहर के समीप नगरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया. आरोपित विकेश कुमार, जो गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर चमारी गांव का निवासी है और रामनरायण राम का पुत्र है, को पुलिस ने एक कट्टा और दो कारतूस के साथ पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरवा नहर के किनारे कच्ची सड़क पर दो व्यक्ति बाइक से लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद, नगरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस स्थान पर पहुंचने के बाद, एक बाइक सवार व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा, जबकि दूसरा व्यक्ति झाड़ी की तरफ दौड़ने लगा. पुलिस ने उसे बल के साथ पकड़ने का प्रयास किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपित के पास से एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किये गये. नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपित का अपराधिक इतिहास भी रहा है और गौरा थाना में उसके खिलाफ दो मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं. इस सफलता में नगरा थाना के सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel