गत दिनों खनुआ नाले के रास्ते शहर के बाजारों में समा गया था बाढ़ का पानी सफाई व्यवस्था का हाल-बेहाल, जगह-जगह लगा गंदगी का ढेर नोट-फोटो नंबर 11 सीएचपी 1 है, कैप्शन होगा- सरकारी बाजार में कीचड़ व जलजमाव नोट-फोटो नंबर 11 सीएचपी 2 है, कैप्शन होगा- खनुआ के पास जमा कचरा प्रतिनिधि, छपरा. गत दिनों खनुआ नाला के रास्ते बाढ़ का पानी शहर के प्रमुख बाजारों में समा गया था. खासकर सरकारी बाजार, मौना, पुरानी गुड़हट्टी, सोनार पट्टी, साहेबगंज आदि जगहों पर चार से पांच फुट पानी जमा हो गया था. जिस कारण तीन-चार दिनों तक यहां व्यवसाय प्रभावित हुआ था. हालांकि नगर निगम ने युद्ध स्तर पर कई जगह से जेसीबी लगाकर नालों की उड़ाही की. जिसके बाद धीरे-धीरे पानी निकल गया. पानी निकल जाने के बाद अब इन जगहों पर कीचड़ जमा है. कुछ जगहों पर नाला से आया कचरा भी इकट्ठा हो गया है. जिसे हटाना जरूरी है. दुकानदारों का कहना है कि बाढ़ का पानी नाला होकर आया था. ऐसे में नाले की पूरी गंदगी सड़क पर इधर-उधर बिखरी है. कुछ जगहों से पर साफ-सफाई हुई है. लेकिन अभी भी कई जगहों पर भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा है. जिससे बाजार आने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. स्थानीय दुकानदारों ने साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाने की मांग की है. खनुआ नाले में अभी भी भरा हुआ है कचरा शहर के सरकारी बाजार से होकर गुजर रहे खनुआ नाले में कई जगहों पर अभी भी भारी मात्रा में कचरा भरा हुआ है. विदित हो कि नाला जाम होने के कारण ही जब नदी के पानी का दबाव बढ़ा तो खनुआ के रास्ते पानी शहर में प्रवेश कर गया. बरसात व बाढ़ से पहले खनुआ नाले की पूरी उड़ाही कर दी जाती तो यह समस्या नहीं होती. अब बाढ़ का पानी निकल गया है. लेकिन अभी भी खनुआ के कई हिस्से जाम हैं. लोगों का कहना है कि अभी भी नगर निगम उड़ाही नहीं कर रहा है. जिन जगहों पर खनुआ जाम है. वहां सबसे पहले सफाई होनी चाहिये. कुछ लोगों ने बताया कि नदी का जलस्तर कई बार दोबारा बढ़ जाता है. ऐसे में फिर से शहर में बाढ़ का पानी समा जाने का खतरा बना हुआ है. नगर निगम ने बनाया है एक्शन प्लान मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा है कि 15 अगस्त के पहले शहर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. खासकर जिन इलाकों में बाढ़ का पानी समा गया था. वहां जो कचरा जमा है. उसे हटाया जा रहा है. सफाई एजेंसी को भी कड़े निर्देश दिये गये हैं. कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. खनुआ नाल जहां भी जाम है. वहां उड़ाही शुरू कर दी गयी है. जो भी छोटे नाले जाम हैं. वहां से भी कचरा निकाल जा रहा है. बाजार वाले इलाकों में भी साफ सफाई हो रही है. इसकी निगरानी के लिए सीट स्क्वाड भी गठित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

