छपरा. महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं उनके अनुभवों को साझा करने के लिए महिला संवाद जैसे नवाचारात्मक कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. इसी क्रम में जीविका सारण द्वारा जिला प्रेक्षागृह में महिला संवाद के सफल आयोजन के उद्देश्य से एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीडीसी यतेन्द्र कुमार पाल, जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार एवं जिला मेंटर निधि सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन सत्र के दौरान डीडीसी ने इस ओरियंटेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि जन-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी है. उन्होंने कहा कि इस ओरियंटेशन का मुख्य उद्देश्य आगामी महिला संवाद कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना, उसकी रणनीति तथा क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विचार-विमर्श करना है. महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सारण जिले के कुल 2116 चयनित ग्राम संगठनों में किया जायेगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल वैन एवं सूचना सामग्री के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इन वैन को विशेष रूप से तैयार किया गया है. जिनमें एलइडी टीवी, योजनाओं से संबंधित बैनर, पोस्टर और अन्य मटेरियल मौजूद रहेंगे. मेंटर निधि सिंह ने कहा कि महिला संवाद एक ऐसा मंच है, जो न केवल योजनाओं की जानकारी देगा, बल्कि यह लोगों की आकांक्षाओं को भी सरकार तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा. इस वर्कशॉप सह ओरियंटेशन में जीविका सारण के सभी जिला कर्मी एवं प्रखंडस्तरीय कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है