छपरा. सारण जिला अभिलेखागार में 25 वर्ष से अधिक पुराने अभिलेखों को अब राज्य अभिलेखागार, पटना भेजा जाएगा, जहां उनका बेहतर प्रबंधन और संरक्षण किया जायेगा. शुक्रवार को छपरा पहुंचे राज्य अभिलेखागार निदेशक डॉ मोहम्मद फैसल अब्दुल्लाह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है, ताकि पुराने अभिलेखों को राज्य स्तर पर संग्रहित किया जा सके. निरीक्षण के दौरान निदेशक ने कर्मियों को संग्रह और संरक्षण की तकनीकी जानकारी भी दी. इस अवसर पर पुराभिलेखपाल श्रीराम कुमार सिंह एवं मो असलम भी उपस्थित थे. जिला अभिलेखागार पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तर पर अभिलेखों का रख-रखाव और भी बेहतर ढंग से हो सकेगा. कार्यक्रम में दुर्गेश कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप चौधरी, सोनू सौरभ, प्रवीण कुमार, संगीता कुमारी, भगवान राय, मोहन प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

