बनियापुर. अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान उपचार के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. मृत युवक मशरख थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल निवासी रितेश कुमार(24 वर्ष) बताए जाते है. जबकि जख्मी युवक उसी गांव का सूरज कुमार है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक होली खेलने के लिये रिश्तेदारी में जा रहे थे. तभी बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. इस बीच रितेश कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां जाने के क्रम में रितेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एम.एम जाफरी ने बताया कि होली के दौरान अलग-अलग घटनाओं में जख्मी लगभग दो दर्जन लोग अस्पताल पहुंचे. जिनमे से आंशिक रूप से जख्मी दर्जन भर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया कि शेष लोगों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है