21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 20 सूत्री समिति की बैठक में जन योजनाओं में पारदर्शिता और तेजी लाने पर की गयी चर्चा

Saran News : रिविलगंज प्रखंड सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम की पहली बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया.

छपरा. रिविलगंज प्रखंड सभागार में शुक्रवार को 20 सूत्री कार्यक्रम की पहली बैठक का आयोजन समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया. बैठक का शुभारंभ प्रखंड पदाधिकारी सह 20 सूत्री सचिव रितेश कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर तथा एजेंडा प्रस्तुत कर किया गया. इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, प्रमुख डॉ राहुल राज, सारण सांसद राजीव प्रताप रुड़ी के प्रतिनिधि इ सतेन्द्र सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला परिषद सदस्य गुड्डू साह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सांसद प्रतिनिधि इ सतेन्द्र सिंह ने सात निश्चय योजना, बिजली, स्वास्थ्य, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएचइडी, स्वच्छता अभियान, पोषाहार, राजस्व, आरटीपीएस, थाना, कृषि, शिक्षा, श्रम, पशुपालन, सिंचाई, जल नल योजना और जीविका जैसे तमाम योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों से एक-एक कर कार्य प्रगति की रिपोर्ट ली. विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि 20 सूत्री समिति की भूमिका बहुत अहम है. लंबे समय बाद इसके गठन से सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता आयेगी और आम जनता को लाभ मिलेगा. 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दाखिल-खारिज और ऑनलाइन रिकॉर्ड में गलत नामों को शीघ्र सही किया जाये, जिससे आम लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कृषि कनेक्शन में तेजी लाने की आवश्यकता पर भी बल दिया ताकि सभी किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचे. उन्होंने कहा कि चूंकि यह समिति की प्रथम बैठक थी, अतः सभी मुद्दों को रजिस्टर में दर्ज किया गया है ताकि आगे कार्यों की निगरानी की जा सके. बैठक में अंचल अधिकारी, बीडीओ, कृषि पदाधिकारी, बिजली विभाग समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर 20 सूत्री समिति के सदस्य गामा सिंह, राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel