छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो चुका है. गत 23 मार्च को परीक्षा ली गयी थी. जिसमें 1378 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रवेश परीक्षा पूरी होने के बाद अब परीक्षा विभाग रिजल्ट तैयार करने में जुट गया है. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. रिजल्ट के आने के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. साक्षात्कार में वेटेज अंक के आधार पर पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. साक्षात्कार में अधिकतम वेटेज अंक वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयनित अभ्यर्थियों को नामांकन का अवसर प्राप्त होगा. नेट, बैट और पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही शोध पाठ्यक्रम में नामांकन के दावेदार होंगे.
पीजी में 80 फीसदी अंक वालों को अधिकतम वेटेज
बैट, नेट या पैट क्वालिफाइड करने वाले छात्र-छात्राओं को पांच वेटेज अंक मिलेगा. वहीं फेलोशिप (जेआरएफ) वाले आवेदकों को 10 अंक का वेटेज रहेगा. मेधासूची तैयार करने के लिए कुल 100 अंक का वेटेज निर्धारित है. अधिकतम अंक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को वेटेज अंक भी अधिक मिलेगा. यूजीसी से जारी निर्देश के अंतर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 100 में से 70 वेटेज अंक दिया जायेगा. वहीं 50 प्रतिशत या इससे ऊपर के प्राप्तांक के साथ पीजी उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वेटेज निर्धारित किया गया है. 10 अंक का वेटेज उन आवेदकों के साथ भी जुड़ेगा जो विश्वविद्यालय में टीचिंग या नॉन टीचिंग स्टाफ के रूप रूप में विगत तीन वर्षों से कार्यरत हैं.ये है वेटेज अंक
– पीजी में 50 से 50% अंक पर- 40 वेटेज अंक– पीजी में 55 से 60% अंक पर- 45 वेटेज अंक– पीजी में 60 से 65% अंक पर- 50 वेटेज अंक
– पीजी में 65 से 70% अंक पर- 55 वेटेज अंक– पीजी में 70 से 75% अंक पर- 60 वेटेज अंक
– पीजी में 75 से 80% अंक पर- 65 वेटेज अंक– 80% या उससे अधिक पर- 70 वेटेज अंक
– पैट/नेट/बैट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को- 05 वेटेज अंक– फेलोशिप (जेआरएफ)- 10 वेटेज अंक
– साक्षात्कार- 20 वेटेज अंक– कुल वेटेज अंक- 100
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है