छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रम्हपुर बड़ी मस्जिद के पास गत बुधवार की रात दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद दोनों युवकों को सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया. पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक अभी भी गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक की पहचान दाउदपुर के जगतिया गांव के बाबू राजा के रूप में हुई है, जो ब्रम्हपुर क्षेत्र में रह रहा था. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की पहचान हसन अली के रूप में की गयी है. घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं इस मामले में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि यह चाकूबाजी की घटना पूर्व के विवाद के कारण हुई थी. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्रम्हपुर के मो फकरूद्दीन की शिकायत पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और मामले की जांच शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि इस मामले में मो कामरान और मो मुमताज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं आसपास के लोगों से भी घटनाक्रम की जानकारी ली गयी है. कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, भगवानबाजार थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है