इसुआपुर. थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव में सोमवार की रात बिजली के तार से स्पर्शाघात के कारण 33 वर्षीय युवक पंकज शर्मा की मौत हो गयी. पंकज शर्मा इसुआपुर गांव के कामाख्या शर्मा के पुत्र थे. स्वजनों के अनुसार, पंकज खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान उनके घर के बगल में रोड पर बिजली का एक तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में वह आ गये और अचेत हो गये. अचेत अवस्था में पंकज को उनके स्वजनों ने सीएचसी इसुआपुर में भर्ती कराया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना पर दुःख जताते हुए जिलापार्षद छविनाथ सिंह, भाजपा नेत्री व जिलापार्षद उपाध्यक्षा प्रियंका सिंह, मुखिया अजमल रहमानी, सरपंच राजेश प्रसाद कुशवाहा, अमरनाथ प्रसाद, मधु चौबे, गुड़ु सिंह कुशवाहा, उपमुखिया प्रमोद साह, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, रामबाबू राय, श्याम जी प्रसाद, शारदानन्द सोनी, राजेश प्रसाद सोनी और ललन मिस्त्री सहित कई स्थानीय नेता और परिजन को सांत्वना दे रहे थे. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

