मकेर. मकेर बाजार रामनवमी शोभायात्रा के आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है. हिन्दू चेतना मंच मकेर की शोभायात्रा समिति द्वारा रामनवमी के दिन भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियां पिछले एक महीने से चल रही हैं. पूरे मकेर बाजार को भगवा ध्वज, तोरणद्वार और श्रीराम के कटआउट्स से सुंदर तरीके से सजाया गया है. इसके अलावा, बाजार के सभी प्रमुख चौराहों पर यात्रा मार्ग के आसपास भव्य प्रवेश द्वार तैयार किये गये हैं, ताकि श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा सके. हिन्दू चेतना मंच शोभायात्रा समिति के सदस्य उप प्रमुख मैनेजर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय, सुनिल राय, सुरेन्द्र सोनी और संदीप भारती ने बताया कि मकेर में श्रीराम नवमी की शोभायात्रा का आयोजन नौवे साल में रविवार को बड़े धूमधाम से किया जाएगा. यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे प्रखंड के विभिन्न गांवों, टोले, मुहल्लों के अलावा भेल्दी, मुजफ्फरपुर और वैशाली से विभिन्न मार्गों से होते हुए मकेर पहुंचेगी. इस शोभायात्रा में हजारों लोग भाग लेंगे और यह एक धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का रूप लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

