दाउदपुर (मांझी). छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 स्थित नंदलाल सिंह कॉलेज, जैतपुर-दाउदपुर के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कॉलेज से निकलकर मुख्य सड़क किनारे खड़ी छात्राएं यात्री वाहन का इंतजार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार से एक ट्रक अचानक उनके निकट आ गया. लोगों ने बताया कि चालक ने किसी तरह ट्रक को नियंत्रित कर लिया, अन्यथा सभी छात्राएं चपेट में आ जातीं. हादसे की आशंका से बाल-बाल बचीं छात्राएं इतनी सहम गयीं कि कई की आंखों से आंसू निकल आये. उन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर घर भेजा. इस घटना से कॉलेज के छात्रों और अभिभावकों में दहशत का माहौल बन गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को भी इसी स्थान पर एक विवाहित छात्रा से बाइक सवार उचक्कों ने गले से सोने की चेन खींच ली थी. छात्रा बस का इंतजार कर रही थी, तभी उच्चकों ने झपट्टा मारकर चेन छीनी और तेज रफ्तार में फरार हो गये थे. स्थानीय निवासियों और छात्रों ने एनएच-531 और कॉलेज मोड़ चौराहे को दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताते हुए कहा है कि यहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कॉलेज जैसे सार्वजनिक स्थल के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके. नंदलाल सिंह कॉलेज के प्राचार्य श्रीकमल जी ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दाउदपुर थानाध्यक्ष और एनएचएआइ को आवेदन भेजकर उचित कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने कॉलेज के पश्चिम में एनएच 531 तथा पूरब दिशा से आने वाली ग्रामीण सड़क पर गति अवरोधक लगाने और सुरक्षा के अन्य उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

