छपरा. आज जिला मुख्यालय समेत जिले के लगभग सभी नगर निकायों और प्रखंडों में धूमधाम से रामनवमी मनायी जायेगी. इस अवसर पर जिले के लगभग सभी नगर निकायों और प्रखंडों में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जहां एक ओर शोभायात्राओं का आयोजन होगा, वहीं देवी जागरण, अष्टयाम और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की गयी है. श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने इस बार शानदार तैयारी की है. समिति द्वारा 50 से अधिक झांकियां निकाली जायेंगी, जिसमें बैंड-बाजा, ढोल-ताशा, हाथी घोड़े आदि शामिल हो सकते हैं. जिला मुख्यालय समेत सोनपुर, मढ़ौरा और सदर प्रखंड में शोभायात्राओं का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान श्रद्धालु भगवान राम के जयकारों के साथ शोभायात्राओं में शामिल होंगे.
सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम
रामनवमी के इस विशाल पर्व के मद्देनज़र, जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. करीब तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी और चार सौ से ज्यादा मजिस्ट्रेट जिलेभर में तैनात किये गये हैं. जिलाधिकारी अमन समीर और सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने आयोजकों से अपील की है कि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. प्रशासन ने साफ किया है कि डीजे बजाने पर रोक रहेगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिलाधिकारी और एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि रामनवमी के दिन देवी स्थानों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी असामाजिक गतिविधि नहीं होने दी जायेगी. खासकर शोभायात्राओं में हथियारों का प्रदर्शन, प्रतिबंधित जानवरों का प्रदर्शन और भड़काऊ संगीत पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इस बार, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की विशेष तैनाती की गयी है.विशेष ध्यान देने वाले थाना क्षेत्र
– मशरक के मशरक तख्त, अरना, सोनौली, गोदना- मढ़ौरा के मुबारकपुर, नारायणपुर, मिर्जापुर– अमनौर के अमनौर, लच्छी कैतुका, रसूलपुर
– दिघवारा के दिघवारा बाजार, शीतलपुर बाजार– दरियापुर के दरियापुर बाजार, सुन्दरपुर चौक
– नगर थाना के थाना चौक, साहेबगंज चौक, करीमचक– कोपा के कोपा बाजार, कोपा चट्टी- मुफस्सिल के सांदा ढाला, नेवाजी टोला, नैनी- गरखा के गरखा बाजार, अख्तियारपुर, मीठेपुर
कंट्रोल रूम का किया गया है गठन
किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, जिसका संपर्क नंबर 06152-242444 है. इसमें कई पदाधिकारियों को जिम्मेदार बनाया गया है, जो पूरी प्रक्रिया को सुनिश्चित करेंगे और किसी भी समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे.शोभायात्रा का रूट किया गया निर्धारित
नगर थाना क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह यात्रा पंकज सिनेमा के पास से प्रारंभ होकर साहेबगंज, खनुआ, करीमचक, कटहरीबाग, मौना चौक, सांढ़ा ढाला, नगरपलिका चौक, योगिनियां कोठी, भरत मिलाप चौक, स्टेशन चौक, गुदरी बाजार, धर्मनाथ जी मंदिर, कटरा, अस्पताल चौक होते हुए पुनः नगर थाना रोड स्थित पुस्तकालय में समाप्त होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

